करते तो हैं सभी गलतियां
ढूंढते बस  मेरी  गलतियां
 
सामने आएंगी एक दिन
दोस्तो, आपकी गलतियां
 
तल्खियां ही मुझे  दे गईं
थीं बडी मतलबी गलतियां
 
लूटकर ले गईं चैन ही
ये मरीं दिलजली गलतियां
 
लडकियां जब हुई थीं जवां
तब हुई मतलबी गलतियां
 
खौफ़े औलाद ने दी छुडा
आपसे ’श्याम’ जी गलतियां
 
श्यामसखा’श्याम’
shyamskha@yahoo.com
मसिकागद-  १२ विकास नगर रोहतक १२४००१ घूमन्तूभाष ०९४१६३-५९०१९
 

 
HTML Comment Box is loading comments...
 

 

Free Web Hosting