कल्पनाओ के नीले गगन में विचरने से क्या मिलेगा ,

सोच की उफनती नदी में यूँ ही तैरने से क्या मिलेगा ll

अपने जज्बातों को तू कब तक मुट्ठियों में कैद रखेगा ,

अन्दर झाँक के देख मेरे भाई जरूर तुझे खुदा मिलेगा ll

ग़म की काली अँधेरी रात से इतना डरता आखिर क्यूँ है ,

कुछ डेग तो बढ़ा कहीं ना कहीं जरूर तुझे दिया मिलेगा ll

बादलों से बैर रखना अब तो पुराना रिवाज़ सा हो चला है ,

बंद कर यूँ पत्थर फेंकना आखिर में अपना ही सर मिलेगा ll

काश बिकती मुस्कुराहटें भी यूँ ही बाज़ार में किसी दुकान पे ,

कभी मेरे शहर भी आके देखना हर कोई खुशगवार मिलेगा ll

परिभाषा ही बदल दी चन्द काले लोगों ने खादी के उजलेपन की ,

मन से तो मिट चुके शायद अब सिर्फ नोटों पे ही गाँधी मिलेगा ll

गीली मिट्टी पे लिखे नामो का तू कब तक सहारा लेगा 'परिमल' ,

दिल से देखना कभी मंदिर में तुझे खुदा मस्जिद में राम मिलेगा ll

परिमल प्रियदर्शी

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान , खड़गपुर

your comments in Unicode mangal font or in english only. Pl. give your email address also.

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting