एक दीपक मेरे नाम भी रख देना !!

दीवाली की शाम जब तुम अपने घर में दीपमालायें सजाना,

एक दीपक मेरे नाम भी रख देना,

देखना जब तक उसमे तेल रहेगा जलूँगा पूरा मस्ती से

उजालों की बरसात करता रहूँगा जलूँगा, जगमगाता रहूँगा.

अगर भ्रम हो मुझे पहचानने में तो मेरी लौ को देख समझ लेना

अपनी दीवानगी, अपने अलबेलेपन

और अपनी लहरा-लहरा कर जलने क़ी अदा से

तुम समझ जाओगी. वो मैं ही हूँगा,

बस एक नज़र डा...

 

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting