"ऐसा ना हो जाए "
कहीं ऐसा ना हो जाए ,
की फ़िर तेरी याद आ जाए ,
पुकारूँ नाम मैं तेरा ,
और तू यूं ही बदनाम हो जाए .
कही
ऐसा
न
हो
जाए ,
की फ़िर ये दिल तड़प जाए
मैं दुंदु हर तरफ तुझको ,
तू कहीं नज़र ही नही आए .
कहीं
ऐसा
ना
हो
जाए ,
की तू हर शै मे नज़र आए ,
कहे दुनिया मुझे पागल,
प्यार मे मेरा ये अंजाम हो जाए .
कहीं
ऐसा
ना
हो
जाए ,
की फ़िर तेरी प्यास जग जाए ,
मैं जी भी ना सकूं तुझ बिन,
ये जिन्दगी यूं ही तमाम हो जाए .