"बरसात हो"
"काश" आज फ़िर ऐसी झूम के बरसात हो ,
उनसे फ़िर एक हसीन दिलकश मुलाकात हो ,
इस कदर मिलें तड़प के दो दिल आज की,
धरकनो पे न कोई अब इख्त्यार हो …..
एक एक बूंद से सजी सारी कायनात हो ,
आगोश मे फ़िर मेरी शरीके -हयात हो ,
खामोश लबों के दास्ताँ मौसम भी सुने ,
निगाहों मे मोहब्बत ऐ -सूरते -बयाँ हो
HTML Comment Box is loading comments...