उसने चहकते हुए पुछा-
“तो तुम कवि हो
किस रस के ?
किस छन्द के ?
किस ताल के ?
किस काल के ?”
मैंने कहा-
“मै उस समय का कवि हूँ
जब लड़की के हाथ में
‘फोटो’ रख ‘प्यार’ करने को कहा जाता है
और उसके मन करने पर
उसे चूल्हे में झोंक दिया जाता है ||”
उसने पुछा- “फोटो को ?”
वो हंस रही थी ||
your comments in Unicode mangal font or in english only. Pl. give your email address also.