फूलों की सुंदरता

भंवरे ने फूलों से पूछा, इतने सुंदर क्यों हो?
कांटों के संग रहकर भी तुम, उनसे बेहतर क्यों हो?

फूल तनिक मुस्काए बोले, क्योंकि वो सुंदर है,
उसके घर, आंगन, सृष्टि में, जो है सो सुंदर है।

सुंदरता का नाम फूल हैं, फूलों में खुश्बू है,
फूलों का रंग, रूप, आकर्षण, दुनियां में हर सू है।

फूल तो जगको महकाने को, इस जगमें आते हैं,
फूलों बिन जग बेरौनक है, ये रौनक लाते हैं।

फूल प्रेम में हर प्रेमी के, हाथों में खिलते हैं,
पूजा में ये प्रभु चरणों में, श्रद्घा से चढ़ते हैं।

 

HTML Comment Box is loading comments...

Free Web Hosting