फूलों की सुंदरता
ᅠ
भंवरे ने फूलों से पूछा, इतने सुंदर क्यों हो?
कांटों के संग रहकर भी तुम, उनसे बेहतर क्यों हो?
ᅠ
फूल तनिक मुस्काए बोले, क्योंकि वो सुंदर है,
उसके घर, आंगन, सृष्टि में, जो है सो सुंदर है।
ᅠ
सुंदरता का नाम फूल हैं, फूलों में खुश्बू है,
फूलों का रंग, रूप, आकर्षण, दुनियां में हर सू है।
ᅠ
फूल तो जगको महकाने को, इस जगमें आते हैं,
फूलों बिन जग बेरौनक है, ये रौनक लाते हैं।
ᅠ
फूल प्रेम में हर प्रेमी के, हाथों में खिलते हैं,
पूजा में ये प्रभु चरणों में, श्रद्घा से चढ़ते हैं।