"हो जाने दो "

ना छुपाओ अपने वजूद को इस जमाने से ,

की ,दुनिया मे ख़ुद की पहचान हो जाने दो.

आईना हूँ , तेरा त्स्सब्बुर नज़र आऊंगा ,

की , मुझे अपने अक्स मे एक बार ढल जाने दो.

मोहब्बत गुनाह ही सही, पर खूबसूरत तो है ,

की , इश्क मे आज अपने बदनाम हो जाने दो.

दिल की धड़कन , शोला - - एहसास ही सही

की , इस आग मे आज मुझको जल जाने दो.

हाँ, मोहब्बत है मुझसे , ये इकरार कर लो

की , अपने आगोश मे मुझको बिखर जाने दो .....

HTML Comment Box is loading comments...

 

Free Web Hosting