मुझे घुटन नहीं चाहिए

मैं जीना चाहता हूँ

सृष्टि में रमकर

सूरज की रोशनी बनकर

चाँद की चांदनी बनकर

आसमान का तारा बनकर

काले बादलों की बरसात बनकर

समुद्र का मोती बनकर

पहाड़ों से निकलती नदी बनकर

नदी की लहर बनकर

मुझे घुटन नहीं चाहिए

मैं जीना चाहता हूँ

सृष्टि में रमकर

शेर की दहाड़ बनकर

हाथी का मद बनकर

पक्षियों की चहचाहट बनकर

पेड़ों का पत्ता बनकर

फूलों की खुशबू बनकर

मुझे घुटन नहीं चाहिए

मैं जीना चाहता हूँ

सृष्टि में रमकर

त्यौहारों का उल्लास बनकर

मंदिर की आरती बनकर

किसानों का पसीना बनकर

मां की ममता बनकर

बच्चों की हंसी बनकर

मुझे घुटन नहीं चाहिए

मैं जीना चाहता हूँ

सृष्टि में रमकर !

 

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting