मुक्ति एक्सप्रैस
माँ ने लगाया न सीने से
पहचानी पिता ने बेटी नहीं
भैया पुकारती राखी रही
पर कोई कलाई न आगे बढ़ी
चाची ने तरेर के आँख कहा
क्या रस्ते में न थी कोई नदी
नगर को लौटी नगरवधु
मुक्ति एक्सप्रैस में जो थी क़ैदी
डब डब करती उन आँखों को
कोई अपना नज़र न आया कहीं
सह्दय हैं कम इस दुनिया में
और ढेर से हैं पुरातनपंथी
अब स्वागत होगा साँझ ढले
शान से इन अबलाओं का
ज़ख्मों पर नमक छिड़कने को
चकलों में जुटेगा फिर मजमा
बेधड़क कलाई बेगाने
थामेंगे बताए बिना रिश्ता
नित गाली, मार और यौन रोग
क्या यही हश्र होगा इनका?


मुक्ति एक्सप्रैस नाम की रेलगाड़ी में सरकार ने कुछ वेश्याओं को
घर भिजवाने का असफल प्रयत्न किया था।

 

HTML Comment Box is loading comments...

Free Web Hosting