उस खुशबू कि पहचान
अगर कर लेता तो अच्छा होता
दर दर भटकते इस मन को
अगर शांति का पता होता तो अच्छा होता !
सपनों का जाल बुनते सेकंड नहीं लगती
अगर मंजिल का रास्ता पता होता तो अच्छा होता !
मैं क्या सोचता हूँ , क्या होता है
अगर जो चाहा वो होता तो अच्छा होता !
एक तो दूर बड़ा, ऊपर धुल उस पर पड़ी
अगर धुल नही होती तो अच्छा होता !
कोई कहे ये , कोई कहे वो रास्ता सही है
अगर उस रस्ते का पता होता तो अच्छा होता !
उसको खोज कर भी उसकी नहीं पाया
अगर मार्ग्दार्सक मिल जाता तो अच्छा होता !
जब पहुंचा मै उस तक तो चारो तरफ बंद था
अगर एक दरवाजे का पता होता तो अच्छा होता !
उस तरफ कितनी खुसबू आ रही
अगर सही खुसबू कि पहचान कर लेता तो अच्छा होता !
ये जले दीपक तेरी उम्र है कम
अगर थोडा तेल और डल जाता तो अच्छा होता !
उस खुशबू कि पहचान
अगर कर लेता तो अच्छा होता !!!!

 

HTML Comment Box is loading comments...


Free Web Hosting