बेलगाम (कर्नाटक)। यहाँ राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक/साहित्यिक व सामाजिक संस्था शिक्षक विकास परिषद, गोवा द्वारा एक दिवसीय सम्मान समारोह के साथ ही विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इसमें देश भर से पधारे सैकड़ों साहित्यकारों, शिक्षकों और समाज सेवियों आदि ने भाग लेकर अपने विचार व कलाओं की सुंदर प्रस्तुति दी। समारोह के प्रथम सत्र का शुभारम्भ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री डा. सी. के. कोकटे (कुलपति, केएलई विवि, बेलगाम), ले. कर्नल राज शुक्ला, डा. एकरूप कौर, डा. विनोद गायकवाड़, लक्ष्मी एस जोग एवं डा. जयशंकर यादव द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके हुआ। इसके पश्चात स्थानीय स्कूली बच्चों ने गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतिया दीं। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी के साथ ही दिल्ली के श्री किशोर श्रीवास्तव की 25 वें वर्ष में चल रही जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह के दौरान सर्वश्री दिनेश चंद्र दुबे (ग्वालियर), डा. तारा सिंह (मंुबई), राजेश पुरोहित (राजस्थान), किसान दिवान (छत्तीसगढ़), देवेन्द्र मिश्र (म.प्र.), नमिता राकेश (फरीदाबाद) एवं अखिलेश द्विवेदी अकेला व किशोर श्रीवास्तव (दिल्ली) सहित देश भर से चयनित साहित्य, संगीत, चित्रकला एवं शिक्षा क्षेत्र की अनेक हस्तियों को क्रमशः राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय समाज भूषण, साहित्य भूषण एवं शिक्षक भूषण अवार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर डा. तारा सिंह, किशोर एवं राजेश पुरोहित आदि ने अपनी साहित्यिक कलाओं का प्रदर्शन भी किया। समस्त कार्यक्रमों का संयोजन शिक्षक विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश वी. कुलकर्णी ने किया।
प्रस्तुतिः लाल बिहारी लाल (मीडिया प्रभारी-हम सब साथ साथ)
मो. 9868709348, 9968396832