लोकप्रिय हिन्दी वेबसाइट स्वर्ग विभा (www.swargvibha.in) २ मई २०१० को साहित्यिक, सांस्कृतिक कला संगम अकादमी के युग्म समारोह में ( परियावाँ में ), उल्लेखनीय हिन्दी साहित्य सेवा एवं उपलब्धियों के लिए, जिन पाँच चयनित साहित्यकारों / विद्वानों को स्वर्ग विभा तारा राष्ट्रीय सम्मान, २००९ से अलंकृत किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं — डा० श्री उपेन्द्र प्रसाद राय ( पटना ), डा० श्री सुरेश चन्द्र निर्मल ( गाजियाबाद ), श्री नन्दलाल भारती ( इंदौर ), श्री अखिलेश कुमार निगम ( लखनऊ ) एवं श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा ( छिन्दवाड़ा ) ।

इन महान साहित्यकरों को, भूतपूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद, श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, एवं श्री रामचन्द्र शुक्ल, भूतपूर्व जिला सत्र न्यायाधीश, एटा के हाथों प्रशस्ति पत्र, शाल, मणिमाल्य, १५००/- नगद, श्रीफ़ल तथा पुस्तकें भेंट कर इनके उज्ज्वल भविष्य तथा सुदीर्घ जीवन की कामना की गई । स्वर्ग विभा परिवार इन मनीषियों को सम्मानित कर स्वयं गौरवान्वित महसूस करती है ।

स्वर्ग विभा तारा राष्ट्रीय सम्मान, वर्ष २०१० के लिए नि:शुल्क प्रविष्टियाँ, ३० नवम्बर २०१० तक आमंत्रित हैं ।

( डा० बी० पी० सिंह )

अध्यक्ष, स्वर्ग विभा

मो ० -०९३२२९९११९८

 

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting