तेरी हर बात को बेवजह दिल से लगा के बैठा था ,

पगला ही था शायद जो अब भी मुरझा के बैठा था ll

तलाश तुमको तो थी किसी नीले आसमाँ की ,

मैं ठहरा अभागा अपने पर जला के बैठा था ll

मय तो मिला मयखाने में पर मैं मैं से छूट गया ,

तू फिर से बनेगा साकी मैं आस लगा के बैठा था ll

खरीददार हजारो निकले मेरे बिखरे अरमानो के ,

नदी सूख गयी थी और मैं कश्ती बना के बैठा था ll

बिकती रही बहू बेटियाँ हर रोज़ किसी सामान की तरह ,

और अंधों के इस शहर में मैं आईने बिछा के बैठा था ll

हिम्मत अब भी बची थी शायद कुछ मुझमें ऐ-परिमल ,

जब भी अँधेरा हुआ था शहर मैं जिस्म जला के बैठा था

your comments in Unicode mangal font or in english only. Pl. give your email address also

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting