मुसलमान कहता मैं उसका हूँ
हिन्दू कहता मैं उसका हूँ
या खुदा तुम बता क्यों नहीं देते
आखिर हिस्सा मैं किसका हूँ
फलक में फंसी है जान मेरी
इन्सान हूँ या मैं फ़रिश्ता हूँ
मंदिर का हूँ या मसजिद का हूँ
राम हूँ, रहीम हूँ या मैं ईशा हूँ
शमां चुप है , आईना परेशां है
आशिक शिशदार है,मैं किसका हूँ