आतंकी बर्दास्त नहीं है मुझको हिन्दुस्तान में ।

नाको चना चबाना होगा पाक को हिन्दुस्तान में ॥

उठो जवानो,भारत माता फ़िर से तुम्हें पुकार रही

मार गिराओ लश्कर त इबा, अब न शांति करार रही

इन्हें शौर्य दिखलाना होगा,भारत कितना बलशाली है

सीमा की रखवाली करती सेना भारत वाली है ॥

भून के रख दो आतंकी सब अपने हिन्दुस्तान में ।

नाको चना चबाना होगा पाक को हिन्दुस्तान में ॥

दुनिया से आतंकवाद को ही दफ़नाकर दम लेना

क्षमा दान देना न उसको,अफ़जल को फ़ाँसी देना

करे हिमायत जो भी उसकी,उसको देश निकाला दो ।

तनिक एकता खंडित हो, तो बम का उसे निवाला दो ॥

पग न पड़ने पाये उसका मेरे हिन्दुस्तान में ।

नाको चना चबाना होगा पाक को हिन्दुस्तान में ॥

आतंकवाद मिटाने को तो नया विधान बनाना होगा

हमें मुम्बई को फ़िर यारों,दुलह्न सा सजाना होगा

एक राज्य की बात नहीं है,पूरा भारत एक हो जाओ

उठा लो फ़िर हथियार जवानो ,चप्पे-चप्पे पर डट जाओ ॥

सेना भेजो,आग लगा दो झूठे पाकिस्तान में

नाको चना चबाना होगा पाक को हिन्दुस्तान में ॥

क्योंकर आतंकवाद हो रहा,कैसे बचे अहमदावाद

जाओ घुस जाओ उसके घर बचे न अब इस्लामावाद

पाक से आतंकी आयें ,उड़ा दो पूरा पाकिस्तान

गाड़ दो झंडा रावलपिंडी,जय-जय बोलो हिन्दुस्तान ।

भारत माता की जय बोलो पूरे पाकिस्तान में

नाको चना चबाना होगा पाक को हिन्दुस्तान में ॥

आतंकी बर्दास्त नहीं है मुझको हिन्दुस्तान में

नाको चना चबाना होगा,पाक को हिन्दुस्तान में ॥

 

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting