तलाश
दिल की गहराईयां आज कुछ हो गयी हैं ज्यादा
क्योंकि दिल को वो प्यार न मिला
जिसका मुझे बरसों से तलाश थी.....
तलाश करते करते थक गई आंखें
मगर वो यार न मिला
जिसको पाने की मन में प्यास थी.....
आज देखा जब किसी को हंसते हुए
दिल पर मेरे चल गई कटार
मेरी आंखों को वो रास न थी.....
चलने लगे हम जब अपना सब-कुछ छोड़कर
जाएंगे कहां यह पता नहीं
मुझे किसी मंजिल की तलाश न थी.....
शायद वीरान ही रहेगी जिंदगी मेरी
जिस तरह पहले भी रहती थी
पहले भी तो इसे कोई आस न थी.....
जी लेंगे अब अकेले हम यही सोचकर
दर्द बांटने के लिए जिसको ढूंढा
शायद उसे ही हमारी तलाश न थी.....
मुकेश पोपली
HTML Comment Box is loading comments...