मन्नु बदनाम हुए
...जी तेरे लिए
घोटाले अनदेखे किए
सरकार बचाने के लिए ।धृव।
सी.बी.आय. का उपयोग किया
विरोधियों को डराने के लिए
कानून की धज्जीयाँ उडाई
जांच से छुटकारा पा ने के लिए ।१।
उच्च न्यायालय की डाट खाई
कुर्सी से चिपके रहने के लिए
जे.पी.सी. की मांग ठुकराई
असली मुज़रिमों को छुपा ने के लिए ।२।
राजा की पीठ ठपठपाई
करुणा के समर्थन के लिए
तट्टू कटपुतली हुए
भ्रष्ट दलालों के लिए ।३।