भारत देश एक एसा देश है
जिसकी मिट्टी मे हमेशा प्यार की ज्योति जलती रहती है
हमारे देश मे इस वर्ष कोमनवेल्थ का आयोजन भी हुआ है
भारत सरकार ने बाहर से आये सभी लोगो के लिये बहुत अच्छा इंतजाम किया था
दूसरे देश के लोग हमारी भूमि पर स्वर्ग देखा
पर दुख तो इस बात का है की हमारे अपने लोग ही इस मिट्टी में पल कर उसका
महत्तव नहीं जान सके
भारत के लोग ही इस धरती को अपना नहीं पाए
जिस दिन सारे भारतवासी भारत देश की मिट्टी
की कदर क़रेगे
उस दिन इस देश की मिट्टी को सम्मान दिया जायेगा