1. Swargvibha Samman
स्वर्ग विभा तारा सम्मान २०१२ हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित ----
विगत वर्षों की भाँति, अपनी मर्यादा रखते हुए हिन्दी साहित्यकारों का प्रिय वेबसाइट,स्वर्ग विभा ( www.swargvibha.in) वर्ष २०१२ में पुन: देश के विद्वानों को सम्मानित करने जा रही है । स्वर्ग विभा टीम आप सभी साहित्यकार / पत्रकार बन्धुओं से नि:शुल्क प्रविष्टि की अपील करती है । निर्णायक समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को एक भव्य समारोह में ,’स्वर्ग विभा तारा राष्ट्रीय सम्मान २०१२’ के परिपेक्ष में शाल, प्रशस्ति-पत्र,पुष्प- बुके, कुछ पुस्तकें एव २१०० /- नगद राशि से सम्मानित कर स्वर्ग विभा टीम स्वयं गौरवान्वित होगी । अपनी प्रविष्टियाँ ( श्रेष्ठ प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति, परिचय पत्र एवं छाया –चित्र के साथ ) ३१ अक्टूबर,२०१२ ई० तक इस पते पर भेजें --- अध्यक्ष, स्वर्ग विभा, १५०२ सी क्वीन हेरिटेज़,पाम बीच रोड,प्लाट -६, सेक्टर -१८, सानपाड़ा, नवी मुम्बई –४००७०५; मो० –०९३२२९९११९८.
. .............................
डा० बी०पी० सिंह
अध्यक्ष,स्वर्ग विभा
2.
3. "महिला व मीडिया रत्नों का सम्मान" कार्यक्रम में आपका स्वागत है आपसे अनुरोध है की अपने क्षेत्र / विभाग की कर्मठ, सत्यानिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ, संघर्षशील, प्रतिभाशाली, समाजसेवी, राष्ट्रहित में कार्य करने वाली सभी कार्यक्षेत्रों की महिलाओ के नामांकन भेजे .
स्मारिका हेतु आलेख, सुझाव, सहयोग, विज्ञापन भी आमंत्रित है
विश्व सभ्यता की रक्षा, सुरक्षा एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति के
विकास व विस्तार हेतु संकल्प के साथ इस महाभियान मे सहयोग करों सफलता आपके कदम चूमेंगी।
for nomination form download click here