हर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ने की सोचता है |
लेकिन ,, कुछ व्यक्ति अपने जीवन में उन्नति करने के लिए गलत दिशा का सहारा
ले ते है |
जिस से उन को पहले तो विकास और बुलंदी मिलती है |
लेकिन थोड़े समय के बाद जैसे उन तरक्की पर अंकुश लग गया हो |
तो जीवन में हमेशा सच्चाई ,, इमानदारी का ही मार्ग उचित रहता है |
इस रास्ते पर कठिनाई तो अनेक है |
लेकिन ,इसका अंतिम फल भी बहुत मीठा है |
कामयाबी उन की को मिलती है जिन के इरादे साफ़ होते है |