आखिर वैलेन्टाइन डे का विरोध क्यों


भूपेन्द्र सिंह गर्गवंशी
जिस तरह लोग राष्ट्रीय पर्वों के दिवस एवं तारीखों को नहीं भूलते ठीक उसी तरह हर प्यार करने वाला (किसी भीं उम्र का) 14 फरवरी को नहीं भूलता। जी हाँ 14 फरवरी को आम बोलचाल की भाषा में वैलेन्टाइनडे कहा जाता है। शायद बहुत कम ही प्रेमी प्रेमिका यह जानते होंगे कि 14 फरवरी को दो प्यार करने वालों के लिए सिरदर्द बाधक बनें रोमन सम्राट क्लाडियस द्वितीय की राजाज्ञा का विरोध कर प्रेमी दिलों को मिलाने वाले सन्त वैलेन्टाइन को इसी दिन शहीद होना पड़ा था। वैलेन्टाइन डे को मनाने की शुरूआत 270 ई0 में रोम देश से शुरू हुई। जानकारों के अनुसार तत्कालीन रोम राजा क्लाडियस द्वितीय के राजाज्ञा की अनदेखी करते हुए सन्त वैलेन्टाइन ने कई प्रेमी युगलों की गुपचुप तरीके से शादी करा दिया था। रोम के सम्राट ने उन दिनों अपने देश में विवाह पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ था। उसका मानना था कि प्रेमातुर पुरूष युवक उसकी सेना में भर्ती नहीं हो रहे थे साथ ही सेना में भर्ती शादी-शुदा पुरूष स्त्री सहवास की वजह से शारीरिक रूप से कमजोर हो जाया करता था और युद्ध में फतह हासिल करने में दिक्कतें आती थीं। सन्त वैलेन्टाइन द्वारा इस तरह की कथित अविवेकपूर्ण राजाज्ञा की अवहेलना किए जाने पर क्रुद्ध रोम सम्राट क्लाडियस द्वितीय ने 14 फरवरी के दिन उनका सिर कटवा दिया था। उन्हीं की याद में प्रेमी युगल इस दिन को वैलेन्टाइन डे के रूप में मनाते हैं। प्रेम के इजहार का खास दिन यानि वैलेन्टाइन डे को प्रेमी युगलों ने एक दूसरे को विवध ढंग से विश किया। किसी ने लाल गुलाब तो अधिकांश ने मोबाइल से एस0एम0एस0 और बहुतों ने ग्र्रींिटंग कार्ड के जरिए अपने-अपने प्रेम का इजहार किया साथ ही अन्य चाहने वालों ने आकर्षक उपहार भेंट कर वैलेन्टाइन डे मनाया। पूरे दिन हैलो वैलेन्टाइन का धीमा स्वर गूंजता रहा। वैलेन्टाइन डे के दिन लाल रंग ने जहाँ प्रेमियों के रिस्तों की गर्माहट का एहसास कराया वहीं प्रेम का प्रतीक गुलाब का लाल फूल प्रेमियों द्वारा प्यार के इजहार के लिए खूब प्रयुक्त किया गया। वैसे भले ही यह दिवस पाश्चात्य संस्कृति का कथित द्योतक हो लेकिन कहते हैं कि इसी दिन हमारे देश में वसन्तोत्सव मनाने की परम्परा रही है। हर जगह कस्बांे बाजारों ग्रामीणांचलांे शहरों में प्यार करने वालों ने बड़े सलीके से अपने-अपने प्यार का इजहार किया। इस बार कतिपय संगठनों के विरोध के फलस्वरूप प्रेमी युगलों ने बहुत सम्भल कर इजहार-ए-मोहब्बत कर वैलेन्टाइन डे मनाया। इस दिन लाल गुलाब ग्रिटिंग कार्ड मोबाइल एसएमएस का महत्व देखने को मिला और गिफ्ट कार्नरों पर काफी भीड़ दिखी।

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting