ऐन वक्त पर बात बिगड़ गई
उस बेवफ़ा से आखें लड़ गईं
देखा जो , डूबकर वीराना था वहाँ
पसरा हुआ, जहाँ तक नज़र गई
पहले प्यार , फ़िर इनकार , बाद
अपने हर वादे से मुकर गई
कहें क्या जो पूछे हमसे कोई
कल जो आई , आज किधर गई
हम सिज़दा करते रहे,उसके कदमों में
वह , सुखी रहो , दुआ कर गई

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting