• प्यार तूने लुटाया जो, वो कम तो नहीं
• प्यार तूने लुटाया जो, वो कम तो नहीं,
• लेकिन मैंने जो बहाया उसके, सम तो नहीं,
•
• तू खुश है वहां बताकर, मेरी यादो में,
• वो यादें है कुछ वादे हैं लेकिन, हम तो नहीं,
•
• आँखों में बसाकर जिसको, देखी तुमने दुनिया है,
• एक खौप ही देखा है आँखे में, जो नम तो नहीं,
•
• न फुर्सत तुझे, देखा न फ़साना तेरा,
• घिरे हो मजमें से जहाँ, हम तो नहीं,
•
• अहसास ही खास है प्यार, कब तक चलेगा,
• प्यार तो कर बैठे मगर मिलने का, दम तो नहीं,
•
• समझो मेरी आसक्ति, मिला दे प्यार जो तेरी शक्ति,
• चकोर से कम न ‘मनु’ है, भले इजहार-ऐ-प्यार, भरकम तो नहीं,