शशांक मिश्र ‘‘भारती’’
तेइस जनवरी का दिन आया
साहस और उत्साह का,
नेताजी का जन्मदिवस यह
वातावरण हर्षोल्लास का,
साहस- राष्ट्रभक्ति का प्रेरक
पावन दिवस यह आता है,
तुम मुझे खून दो आजादी दूंगा
नारों का स्मरण कराता है,
नेताजी सुभाष की जयन्ती है
क्या पावन धरा ये महकेगी,
जन-मन जागरूक होगा
समृद्धि की चिड़िया चहकेगी।।