शशांक मिश्र ‘‘भारती’’
कितना प्यारा-कितना न्यारा
छब्बीस जनवरी पर्व हमारा।
गणतंत्र दिवस इसको कहते
श्रद्धा सुमन अर्पित है करते।
आते ही इसके हषित हो जाते
गाँव-गाँव आनंद मनाते।
कितना प्यारा सौभाग्य हमारा
गणतंत्र दिवस त्यौहार हमारा।
संविधान लागू हुआ है भाई
छब्बीस जनवरी को हमारा।
सारा देश है इसे मनाता
एकता भाव सबमें दर्शाता।
यह एतिहासिक पर्व हमारा
मेरे देश का सम्मान है प्यारा।
कितना प्यारा- कितना न्यारा
छब्बीस जनवरी पर्व हमारा।।