ऐसा एक जहान मिले , खुशियों का असमान मिले
चाहे लाख तूफान मिले , पर हर दिल को चाह अरमान मिले
सपनो को सम्मान मिले , होसलो को अंजाम मिले
खवाबो की जमी मिले , शोहरतो का असमान मिले
जात पात , मज़हबो का ना कोई नामो निशान मिले
हर गली हर मोड़ पर , हर शक्ल हर सूरत में बस इन्सान मिले
काश कभी वो दिन भी आए , काश कभी वो दिन भी आए
अल्ल्लाह मिले मंदिर में , मज्सिद में भगवान मिले
अल्ल्लाह मिले मंदिर में , मज्सिद में भगवान मिले