सबसे पहले खाट छोड़ना
सबसे पीछे सोने जाना
अम्मा की पहचान !
हँसी खुशी त्यौहार मनाना
महमानों का आना जाना
कब किसको क्या लेना देना
घर ग्रहस्थी की गाड़ी खेना
गेहूँ दालेंपिसना चुनना
कब किसको क्या कपड़ा सिलना
अम्मा को अनुमान !
हार खेत का हिसाब रखना
खाद बीज की किताब रखना
लाभ हानि की चिंता करना
बापू के संग जीना मरना
कौन बीज किस खेत उगेगा
कौन कहाँ या नगद मिलेगा
अम्मा को है ज्ञान !
कौडी कौड़ी हिसाब रखना
खर्च बचत का जबाब रखना
जिसको चहिये उसको देना
बापू की चिंता सर लेना
अफरा -तफरा राज़ बताना
नासमझों को राह सुझाना
अम्मा वेद पुराण !
डॉ. जयजयराम आनंद