अपनी बात


मैं
अपनी बात कहता हंू
हिन्दी में
वह अपनी कहते हैं अंग्रेजी में
तो दूसरे कहते हैं गुजराती और
मराठी में;
सभी कहने में लगे हुए हैं
अपनी-अपनी बात
न वह हमारी सुनते
और-
न हम उनकी सुनते बात
शायद-
कोई समझाने वाला भी नहीं
अरे! म्ूार्खांे-
एक सम्पर्क भाषा है
सभी का समाधान।

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting