सुधीर मौर्या "सुधीर'
पार्टी में
अपनी गर्लफ्रेंड
के साथ आये
मेरे दोस्तों ने
जब मुझसे
मेरी गर्लफ्रेंड
के बारे में पूछा
तो मैंने
पर्स से
तुम्हारी तस्वीर
निकाल कर दिखा दी
आज पूरी रात
मुझे
नींद न आई
आज
मैंने
किसी और की
बीवी को
अपनी गर्लफ्रेंड बताया.