जीवन का अर्थ सिर्फ़ वही व्यक्ति जान पाता है ||
जो व्यक्ति परीक्षा को अपना दोस्त बना ले ||
क्योंकि जीवन का दूसरा नाम ही परीक्षा है |
जो व्यक्ति परीक्षा देने से नहीं डरता वही उन्नति और प्रगति का मार्ग खोज
सकता है ||
जीवन में परीक्षा का महत्व काफी ज़्यादा है ||
क्योंकि परीक्षा ही हमारे अन्दर छिपे दर को भागता है ||
जो व्यक्ति आगे बढ़ने से डरते है ||
क्योंकि आगे बढ़ेगे तो ज़्यादा परीक्षा देनी पढेगी ||
} उन्हें आगे बढ़ना ही चाहिए
क्योंकि परीक्षा व्यक्ति को समझदार बनती है |
उसे जीवन के तजुर्बे सिखाती है ||
जीवन की परीक्षा अहम् है ||
क्योंकि इसी से आपका विकास होता है ||