गुस्सा कर....
अपना माथा
फोड कर
क्या होगा
जमीन से
आकाश में
वार कर
क्या होगा
समुद्र में
कागज की
कश्ती उतार कर
क्या होगा
सपने में
सम्राट बन
झूठी शान कर
क्या होगा
दिये की
बुझी -बत्ती पर
फूंक मारकर
क्या होगा
नश्वर जिंदगी
यहां तेरा
कैसे कोई
क्या होगा