माँ दिवस पर विशेष!!!——डा० उत्सव कुमार चतुर्वेदी

माँ की भी माँ है भारत माँ !
जिसे आज भ्रष्टाचार की जंजीरों ने जकड लिया है.
जी चीख चीख कर कह रही है,
ऐ मेरे दुनियां भर में फैले सपूतों,
तुम्हे मेरी हालत का कुछ भान है ?
मुझे इन भ्रष्टाचारी नेताओं, अधिकारिओं और भ्रष्ट -न्यायाधीशों के चंगुल से मुक्त करो,
और जन-लोकपाल विधेयक लाने का मार्ग प्रशस्त करो!!!

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting