मंदिर में जब मै गया
वहाँ तू तो नहीं पाया
पत्थर कि उस मूर्ति में
सिर्फ रूप ही तो तेरा था
वहां रब तो किसी और को पाया !
तुझे कब से ढोल - नगाड़े भाने लगे रबा
कही तो हो गया है बहरा
या छुप ह्या किसी कोने में रबा
वो तेरा भक्त लाउडस्पीकर से तुझे बुला रहा था !
या फिर दुनिया को दिखा रहा था
वो पूजता है तुझे मेरे रबा !
जब भी मैने तुझको याद किया दिल से
मेरे को तो तुने सुनता ही पाया
फिर क्यों इनके प्रति बदल गया मेरे रबा
या फिर वो नही जानते
कण - कण में, उनके दिल में बसा है
उनका गुरु, अल्ला , मसीहा और रबा !!