• वही नुस्खे नज़र के जानता है
• कि जिसकी आँख पर चश्मा चढ़ा है
• वो अपने पास मिल जायेगा तुमको
• वो अपने आप का पहला पता है
•
• मेरे घर तो उसे आना नहीं था
• मेरे घर लो वही आया हुआ है
•
• जो बरसा ये तो पकड़ा जाएगा तू
• छिपा भी है तो बादल में छिपा है ?
•
• भला है सीपियाँ उसमें हैं वरना
• समंदर में कभी मोती हुआ है ?
•
• बड़ी मुद्दत से “आतिश” हाथ छुपकर
• तुम्हारी आँच पर ही सेंकता है