तब और अब*


-जितेन्द्र ‘जौहर’

हरी, हरजिन्दर,
हैरी और हबीब
रहते थे इक-दूजे के
बेहद क़रीब!

बड़ी जमती थी उनकी
गंगा-जमुनी टोली,
एक-साथ मनाते थे
ईद-बैसाखी-क्रिसमस-होली!

मगर आज
उनके अंन्दाज़
बिल्कुल बदल गये हैं ;
वे जाति और मज़हब के
सँकरे साँचों में ढल गये हैं!

अब नहीं दिखती भावनाओं में
पहले जैसी गरमाहट,
दिलों में घुल गयी
एक अनचाही कड़ुवाहट...
और प्रेम की मिठास हो गयी है ख़तम!
इसीलिए अब वे गाने लगे हैं-
"मोहब्बत है मिर्ची... सनम!!"

*(‘ईटीवी’ के कार्यक्रम ‘गुदगुदी’ में प्रसारित )

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting