अब भी अगर तूफ़ान नहीं आयेगा –राजीव थेपड़ा

अब भी अगर तूफ़ान नहीं आयेगा
देश फिर कभी खडा ना हो पायेगा !!
गिरफ्तार करने से क्या होगा उसे
इससे तो और माहौल बन जाएगा !!
जो लोग”राजपाट”का गुरुर करते हैं
समय खुद ही उन्हें निगल जाएगा !!
ये वक्त अगर गलत भी है दोस्तों
ये वक्त भी आखिर बदल जाएगा…!!
ये राजा इक ऐसा कमजोर राजा है
हालात को संभाल ही नहीं पायेगा !!
चलो “गाफिल”तुम भी राजघाट पे
सूना है अभी वहां जलजला आयेगा !!

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting