कल उनकी यादो में,
यु ही आंसू निकल आये
रोना नही था मुझे
पर वो भी ख़ुशी में नही रुक पाये !
पिया संग जाना था उन्हें
शायाद तभी हमसे प्यार नही कर पाये !
कोई धरती का नियम तो नहीं ये
प्यार आपका, आपको मिल ही जाये
जब हो ही गये वो गेरो के
क्या फर्क पड़ता है
हम उन्हें चाहे या वो हमें चाहे
दुया है रब से
प्यार उनका, उनको मिल ही जाये !
वो पल जरुर आयेगे साथिया
जब तन्हाई में तुम अकेले मुझे याद करोगे
साथी साथ होगा फिर भी
हमारी यादो को निहारा करोगे
हम पीछे किसी मोड़ पर खड़े होकर
यु ही आन्सुयो संग मुस्कराया करेगे !
ये दीपक तो जला करेगा ही
किरण संग तुम भी तपा करोगे !!