बीत जाते है पल , बन जाते है यादे
दिलो को दे जाते अनुपम सोगाते
वक्त बीत जाता है , साथ छुट जाता है
रह जाती है कैद दिलो में बस यादे
भीड़ में अक्सर लोग खो जाते है
तन्हाइयो भरे सफ़र में साथ निभाती है यादे
पल पल करते ये पल बीत चले , चार पल साथ गुजारे फिर मीत चले
वो हंसी लम्हे , वो बिता हुआ कल,
वो खामोसी वो हलचल , साथ गुजारा हर एक पल
हम कभी न भूल पायेंगे , हम कभी न भूल पायेंगे
बस कुछ देर में हम जुदा हो जायेंगे , भीड़ में ये चेहरे कही खो जायेंगे
जो दिल में बस जाते है वो कभी दूर नहीं होते
यादो में ना आ पाए इतने भी मजबूर नहीं होते
हम साथ नहीं होगे , हम पास नहीं होगे
पर यादो में हर पल तुमहे पाएंगे , पर यादो में हर पल तुमहे पाएंगे
तुम्हे हम दिल की धड़कन में कैद कर जायेंगे
ये चहेरे तो हर साँस में याद आएंगे , ये चहेरे तो हर साँस में याद आएंगे