आ गयी ताजगी दिल लुभाने को है. राह देखे मगन पी मनाने को है. खोल लें खिड़कियाँ आज मन की सभी धूप जाने को है छाँव आने को है..