ये रिक्शा जो चलाते हैं पांव पे दौड़ जाते हैं. किसी की डांट खाते हैं किसी से काम पाते हैं.. बजाते घंटियाँ दौड़ें सभी में बाँटते खुशियाँ - किराया कम या निकले दम हमेशा मुस्कुराते हैं.