रविवार 5 सितम्बर, 2010 को हुतात्मा अपंग बहुउद्देशीय विकास कल्याणकारी
संस्था (अखिल भा० संस्था ), कराड द्वारा भक्त निवास,वटवृक्ष स्वामी समर्थ
महाराज , अक्कलकोट (जिला—सोलापुर) में आयोजित एक भव्य समारोह में मुम्बई की
प्रवीण साहित्य-साधिका, डा० श्रीमती तारा सिंह को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक
साधना एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सर्वोच्च ’आदर्श महिला पुरस्कार ,
2010’ द्वारा विभूषित किया गया । मा० श्री अनंत तारे साहेब, माजी महापौर ,
ठाणे तथा मा० श्री जयेन्द्र खुणे, अध्यक्ष, भारतीय पुरस्कार विजेते संघ,
मुम्बई के हाथों प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शाल एवं अन्य पुरस्कार
सामग्रियाँ प्रदान की गईं ।
शनिवार दिनांक 14 अगस्त 2010 को श्रीजी पैलेस ( शारदा टाकीज ), ठंड रोड,
एटा (उ० प्र०) में आयोजित, अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन
में मुम्बई की वरिष्ठ साहित्यकार , श्रीमती तारा सिंह को उनकी सुदीर्घ
साहित्य सेवा व अपनी लेखनी द्वारा भारतीय गणतंत्र के निर्माण में परोक्ष
रूप से अभूतपूर्व अवदान के लिये ’विशि्ष्ट सेवा सम्मान’ से नवाजा गया ।
श्री नेत्रपाल सिंह चौहान, वरीय पत्रकार तथा श्री राकेश गांधी, सम्पादक,
बापू समाचार के कर कमलों द्वारा श्रीमती सिंह को प्रशस्ति पत्र, स्मृति
चिह्न एवं शाल आदि से अलंकृत किया गया । अब तक श्रीमती सिंह की कुल 24
पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 164 विभिन्न राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय
संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित / पुरस्कृत किया जा चुका है ।
डा० बी० पी० सिंह
नवी मुम्बई