आइसना का प्रांतीय सम्मेलन में बैतूल जिले से
रामकिशोर पंवार को राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान

ramkishor
बैतूल । आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) के रविन्द्र भवन भोापल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन ''संघर्ष 2011 एवं ''राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में देश के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले हिंदी दैनिक समाचार पत्र पंजाब केसरी के बैतूल ब्यूरो रामकिशोर पंवार को एक भव्य समारोह में प्रांतीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री पंवार को उनकी बीते 27 वर्षो की नीडर एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उक्त सम्मान मध्यप्रदेश राज्य सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने प्रदान किया। इस अवसर पर आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी , वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र वर्मा , के वासुकी , प्रदेश आइसना अध्यक्ष अवधेश भार्गव आइसना के प्रांतीय महासचिव विनय जी. डेविड उपस्थित थे। राज्य स्तर पर दैनिक पंजाब केसरी के संवाददाता रामकिशोर पंवार के अलावा ९ अन्य पत्रकारो को भी राज्य स्तरीय तथा 5 को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया जिसमें भड़ास डाट काम के यशवंत सिंह दिल्ली , जाने माने ब्लागर, सुश्री सुप्रिया राम दिल्ली , डाक्टर पुरूषोत्तम मीना जयपुर , डां तारा सिंह मुम्बई, प्रदीप श्रीवास्तव ,निजामाबाद को भी सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान करने से पूर्व सम्मेलन में पत्रकार रामकिशोर पंवार का पूरा जीवन परिचय एवं उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उजागर की गई सनसनी खेज खबरो के बारे में बताया गया। भोपाल में आयोजित आइसना के इस सम्मेलन दो सत्रों में प्रथम सत्र में कार्यक्रम के उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने किया तद पश्चात पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चिंतन के साथ-साथ पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष की भावी रणनीति तय की गई। जबकि द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सम्मान एवं विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों से हजारों की तादाद में पत्रकार साथी हिस्सा लिया।

रामकिशोर पंवार
मो.- 9406535572

Free Web Hosting