चौथे स्तम्भ को संविधान में स्थान देने की मांग

भोपालः- राधावल्लभ शारदा को नेशनल फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्टस के राष्ट्रीय्ा सेकेट्री जनरल निर्वाचित होने पर वर्किंग जर्नलिस्ट य्ाूनिय्ान की भोपाल इकाई द्वारा एक वाहन रैली का अय्ाोजन किय्ाा गय्ाा। इस रैली में फेडरेशन के राष्ट्रीय्ा उपाध्य्ाक्ष शिवकुमार शर्मा (दिल्ली) राष्ट्रीय्ा पार्षद कु. य्ाोगिता य्ाादव (भोपाल) एवं कु.भावना बिष्ट (होशंगाबाद) विशेष रूप से उपस्थित थे। रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्र्ाकारों ने अपनी-अपनी भागीदारी की।

वही राष्ट्रीय्ा सेकेट्री जनरल श्री राधावल्लभ शारदा  ने अपने सम्बोधन में बताय्ाा कि चौथे स्तम्भ को भारतीय्ा संविधान में स्थान देने, वेज बोर्ड एवं प्रेस कांऊसिंल को कानूनी अधिकार देने, पत्र्ाकारों पर हमले, झ्ाूठी शिकाय्ातों पर प्रकरण दर्ज, वेज बोर्ड की अनुशंसा अनुरूप वेतन दिलाना, प्रिंट, इलेक्टिानिक मीडिय्ाा एवं न्य्ाूज पोर्टल के पत्र्ाकारों की आचार संहिता एवं उनकी सुरक्षा, पेंशन केन्द्र एवं राज्य्ा सरकारे छोटे एवं मझ्ाोले दैनिक, निय्ामित प्रकाशित सप्ताहिक समाचार पत्र्ा, मासिक पत्र्ािकाओं के आर्थिक स्तर में सुधार हेतु निय्ामित विज्ञापन देने की मांग रखी।

वही प्रदेश से आए विभिन्न जिलों से जिला ईकाईय्ाों के पदाधिकारिय्ाों एवं सदस्य्ाों ने वर्किंग जर्नलिस्ट य्ाूनिय्ान के प्रदेश कायर््ाालय्ा से वाहन रैली का आय्ाोजन किय्ाा। वाहन रैली प्रेस काम्पलेक्स से होते हुए जनसम्पर्क कायर््ाालय्ा पहुंची। वही प्रेस काम्पलेक्स में दैनिक भास्कर परिवार, नव प्रभात परिवार से आदित्य्ा नाराय्ाण उपाध्य्ााय्ा, समय्ा जगत के सम्पादक अग्निहोत्र्ाी एवं स्टाफ, देशबन्धु परिवार, तत्पर मैग्जीन से महेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्य्ाक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह जी एवं भाजपा के कायर््ाकर्ताओं ने नवय्ाुक्त राष्ट्रीय्ा सेकेट्री जनरल श्री शारदा जी का फूल मालाओं से स्वागत किय्ाा। वही जनसम्पर्क कायर््ाालय्ा में भी काफी संख्य्ाा में लोगों ने स्वागत किय्ाा। कायर््ाक्रम में विशेष रूप से उपस्थित में भोपाल ईकाई के जिलाध्य्ाक्ष भुवनेश्वर दय्ााल शर्मा, राय्ासेन जिला अध्य्ाक्ष जगदीश जोशी, प्रदेश सचिव संजय्ा जैन, प्रांतीय्ा कायर््ासमिति सदस्य्ा निर्मल पचौरी एवं शांतनु शर्मा, महेश नागर, आंनद शर्मा, सलिल मालवीय्ा, संजय्ा कपूर, कमल राठी, पुष्पेन्द्र सिंह सैंगर, महेश नागर, अरविन्द शुक्ला, डाॅ. शशि तिवारी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण एवं सदस्य्ागण मौजूद थे।

HTML Comment Box is loading comments...

Free Web Hosting