‘‘पतांजलि वीक सेलीब्रेशन 2011’’

भोपाल। बड़ा हर्ष का विषय है कि भोपाल शहर में 18 से 25 अक्टूबर 2011 तक ‘‘पतांजलि वीक सेलीब्रेशन 2011’’ मनाया जा रहा है जिसमें योग, आयुर्वेद, फुटबाल मैच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें देश विदेश के हजारों मेहमान शामिल होगे। उक्त विषय पर दिल्ली से पधारे श्री विजय तिवारी एवं श्री मुकेश शर्मा आपको संपूर्ण जानकारी देंगे। कृपया प्रेस वार्ता में आपके प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें।
स्थान :- अप्सरा रेस्टोंरेंट, रवीन्द्र भवन के पीछे
दिनांक :- 27 सितम्बर 2011
समय :- प्रात: 11.30 बजे
मीडिया प्रभारी
विनय जी. डेविड
98932 21036

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting