राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा गठित मानव अधिकारों पर हिंदी में द्वैवार्षिक सृजनात्मक लेखन पुरस्कार योजना वर्ष 2008-2009

 की उच्चस्तरीय चयन समिति की बैठक दिनांक 12 तथा 13 जुलाई, 2011 को आयोग के महासचिव श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रो0 गिरीश्वर मिश्र, मनोविज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो0 गोपेश्वर सिंह, हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ आयोग के संयुक्त सचिव श्री जे. पी. मीणा, राजभाषा विभाग के सचिव के प्रतिनिधि के रूप में निदेशक, श्री रमेशबाबू अणियेरी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा इस पुरस्कार योजना का वर्ष 1998 से कार्यान्वयन किया जा रहा है।

उच्चस्तरीय चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित पुस्तकों को पुरस्कार प्रदान करने की अनुशंसा की गई:-
मौलिक श्रेणी

क्रम सं0 प्रविष्टि का नाम लेखक का नाम
पुरस्कार श्रेणी पुरस्कार राशि
Û भारत में मानवाधिकार डाॅ0 सुभाष शर्मा प्रथम 50,000/-
Û अस्तित्व का संकट और
मानवाधिकार श्री मनोहर बाथम द्वितीय 40,000/-
Û अकेले होते लोग श्रीमती स्वाति तिवारी द्वितीय 40,000/-
Û बटमार श्री अर्जुन सिंह रावत तृतीय 30,000/-
Û मानवाधिकार और महिलाएँ डाॅ0 (श्रीमती) ममता चंद्रशेखर प्रोत्साहन 10,000/-
Û आदिवासी समाज और
मानवाधिकार श्री कन्हैया त्रिपाठी प्रोत्साहन 10,000/-
अनुवाद श्रेणी

Û रंग-राजतरंगिणी (अनूदित) डाॅ0 गौरीशंकर रैणा द्वितीय 25,000/-

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting