-----------------------------------------
25 जनवरी/2010 पिथौरागढ़,
स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज दुबौला-रामेश्वर में हिन्दी शिक्षक पद पर नियुक्त व साहित्यकार, संपादक शशांक मिश्र ‘‘भारती’’ को बीते दिनों इन्द्रधनुष साहित्यिक संस्था धामपुर.बिजनौर उ.प्र. द्वारा श्री राम.कृष्ण.कला.साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था ने उनको यह सम्मान हिन्दी सहित्य में सृजनात्मक लेखन कर साहित्य भण्डार की श्री वृद्धि करने हेतु व्यवस्थापक श्री मनोज शर्मा व अध्यक्ष डाॅ. अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।