स्वर्गविभा तारा राष्ट्रीय सम्मान २०११ की घोषणा

लोकप्रिय हिन्दी वेबसाइट, स्वर्गविभा (www.swargvibha.in) , नवी मुम्बई द्वारा ’स्वर्गविभा तारा राष्ट्रीय सम्मान २०११’ योजना के अन्तर्गत कुल ८५ प्राप्त प्रविष्टियों में से, निर्णायक समिति द्वारा निम्नलिखित पाँच साहित्यकारों को, उनके उत्कृष्ट साहित्यिक अवदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये, चयन किया गया है :- डा० गार्गी शरण ’मराल’ , जबलपुर ; डा० नरेश पाण्डेय ,चकोर, पटना ; श्री कुमार शर्मा ’अनिल’ , चंडीगढ़ ; डा० अनसूया अग्रवाल, महासमुन्द (छ० ग०) तथा श्रीमती कमल कपूर (फ़रीदाबाद)  ।
इन विद्वानों को रविवार १२ फ़रवरी २०१२ ई० को अपराह्न २ बजे, इलाहाबाद, सिविल लाइन्स, हिन्दुस्तानी अकादमी हौल ( हनुमना मंदिर एवं संगीत समिति के निकट ) में आयोजित, एक युग्म समारोह में सम्मानित किया जायगा । इन विद्वान मनीषियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, शाल, पुस्तकें एवं १५००।– रूपये नगद देकर स्वर्गविभा टीम स्वयं गौरवान्वित होगी ।

डा० बी० पी० सिंह
अध्यक्ष, स्वर्गविभा
नवी मुम्बई, २९ दिसम्बर,२०११ ई०

Free Web Hosting