स्वर्गविभा तारा राष्ट्रीय सम्मान २०१० की घोषणा

लोकप्रिय हिन्दी वेबसाइट,स्वर्गविभा (www.swargvibha.in) ,नवी मुम्बई द्वारा ’स्वर्गविभा तारा राष्ट्रीय सम्मान २०१०’ योजना के अन्तर्गत कुल ७६ प्राप्त प्रविष्टियों में से, निर्णायक समिति द्वारा निम्नलिखित पाँच साहित्यकारों को, उनके उत्कृष्ट साहित्यिक अवदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये,चयन किया गया है :- डा० शम्भु शरण शुक्ल ’अभीत’ (पीलीभीत) , डा० देव प्रकाश खन्ना (भोपाल), श्री राम सेवक सोनी ’प्रकाश’ (अशोक नगर,म०प्र०), डा० बिलास बिहारी (पटना) और श्री सागर सूद (पटियाला ) ।
इन विद्वानों को रविवार १३ फ़रवरी २०११ ई० को अपराह्न २ बजे, इलाहाबाद, सिविल हिन्दुस्तानी अकादमी हाल (सिविल हनुमना मंदिर एवं संगीत समिति के निकट ) में साहित्य मेला के अवसर पर ,विश्व हिन्दी सेवा संस्थान के साथ आयोजित,एक युग्म समारोह में सम्मानित किया जायगा । इन विद्वान मनीषियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, शाल, पुस्तकें एवं १५००/- रुपये नगद देकर स्वर्गविभा टीम स्वयं गौरवान्वित होगी ।

( डा० बी० पी० सिंह )
अध्यक्ष,स्वर्गविभा
३ जनवरी,२०११ ई०

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting