स्वर्गविभा
से जुड़े अपने सभी मित्रों को यह बताते हुए ,स्वर्गविभा टीम को अपार हर्ष हो
रहा है कि स्वर्गविभा (www.swargvibha.in) की स्थापिका , डा० श्रीमती तारा
सिंह , जिनके द्वारा लिखी गई ( अपना जीवन-वृत्त ) इंटरनेट के लगभग डेढ़ लाख
साइटों में ( Wikipedia द्वारा आंकलन के बाद ) भाषा, शैली और शब्द -
सुन्दरता के आधार पर प्रथम स्थान पाई है । फ़लस्वरूप अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ
प्रकाशक ,बार्न्स एन्ड नोबुल [ जिसका मुख्यालय न्यू जर्सी, अमेरिका है और
जिसका ब्रांच इंगलैन्ड तथा जर्मनी में भी है ] द्वारा श्रीमती सिंह के जीवन
कार्यकलाप पर आधारित 96 पृष्टों की पुस्तक,’ TARA SINGH ( AUTHOR )’ निकाली
गई है । । पुस्तक की कीमत, उनलोगों ने 48 डालर रखी है, जो इन तीनों देशों
में हर बख्त उपलब्ध है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इसके बाद की
ऊँचाई भी , डा० श्रीमती सिंह को जल्द प्राप्त हो ।
---- ई० राजीव कुमार सिंह,
महासचिव, स्वर्गविभा